स्थानिक ट्रिनिटी कालेज जालंधर में एन. ऐस्स. ऐस्स विन्ग की तरफ से सरकारी हस्पताल, जालंधर के सहयोग के साथ खून – दान कैंप लगाया गया। इस मौके जालंधर डायओसिस के रेव. बिशप ऐगनीलो रुफीनो ग्रेशियस ( Agnelo Gracias) जी, पंजाब सरकार के यूथ वैल्लफेयर और स्पोर्टस विभाग के असिस्टेंट डायरैक्टर  जसपाल सिंह ट्रिनिटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के असी. डायरेक्टर रेव. फादर विलियम सहोता जी और ट्रिनिटी कालेज के प्रिंसिपल डा. अजय पराशर जी विशेष तौर पर पहुँचे। बिशप जी ने इस खून दान कैंप की प्रशसा की और सभी खून दानीयो को समाज की भलाई में योगदान डालने के लिए बधाई दी। इस मौके डा. गुरपिन्दर कौर के अधीन में सरकारी हस्पताल, जालंधर से एक टीम ने बड़े ही सभ्यक ढंग के साथ खून दान की प्रक्रिया को संपूर्ण किया । इस कैंप में प्रिंसिपल डा. अजय पराशर, श्री जसपाल सिंह, सहायक प्रोफ़ैसर करनवीर दिवेदी सहायक प्रोफ़ैसर अनीता,  जतीन, एन. ऐस्स. ऐस्स और एन. सी. सी के वलंटियरो और विद्यार्थियों ने अपना खून दान करके समाज की भलाई में योगदान डाला इस मौके एन. ऐस्स. ऐस्स विन्ग के प्रमुख सहायक प्रोफ़ैसर करनवीर द्विवेदी ने कैंप में उपस्थित हुए डाक्टरों की टीम और खून दान करके समाज की सेवा करने वाले सभी दानीयो का अपने शबदो के द्वारा स्वागत और तह दिल से धन्यवाद भी किया।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।