ट्रिनिटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के निदेशक रेव फादर पीटर कावुमपुरम जी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अत्यंत गर्व और प्रसन्नता की बात है कि ट्रिनिटी कॉलेज, जालंधर की बी.कॉम. सेमेस्टर 1 की छात्रा रुचिका ने सी.ए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) फाउंडेशन टेस्ट और बी.कॉम. सेमेस्टर 5 की छात्रा कली ने सी.ए इंटरेस्ट टेस्ट पास कर लिया है। इन छात्राओं को भविष्य में सी.ए बनकर अपने कॉलेज और माता-पिता का नाम रोशन करना है। इस अवसर पर छात्राओं ने कहा कि हमें खुशी है कि हमने अपनी उच्च शिक्षा के लिए ट्रिनिटी कॉलेज, जालंधर को चुना। कॉलेज प्रबंधन और प्राध्यापकगण सदैव छात्रों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। उच्च शिक्षा के साथ-साथ यहाँ छात्रों के सर्वांगीण विकास और उनके कौशल विकास के लिए अनेक अवसर प्रदान किए जाते हैं। कॉलेज में छात्र जहाँ जिम की सुविधा का लाभ उठाकर शारीरिक रूप से स्वस्थ होते हैं, वहीं कॉलेज के प्रतिभाशाली शिक्षकों, आधुनिक सुसज्जित प्रयोगशालाओं और पुस्तकालय सुविधाओं के माध्यम से छात्रों का बौद्धिक विकास ओर भी अधिक होता है। इस अवसर पर ट्रिनिटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के निदेशक रेव फादर पीटर कावुमपुरम जी, सहायक निदेशक रेव फादर एंथनी जोसेफ जी, कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय पराशर, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. इंद्रप्रीत कौर, डॉ. नीतू खन्ना, सहायक प्रो. मनप्रीत कौर, सहायक प्रो. निशु एवं सभी शिक्षकों ने इन प्रतिभावान छात्राओं रुचिका और कली को सम्मानित किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।