
आज, 19 जुलाई 2025 को स्थानीय ट्रिनिटी कॉलेज, जालंधर में वन महोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत, एक्सटेंशन एंड सस्टेनेबिलिटी कॉर्प्स कमेटी के अंतर्गत एन.एस.एस और एन.सी.सी स्वयंसेवकों ने प्रो. करणवीर द्विवेदी और लेफ्टिनेंट नवोदिता के नेतृत्व में गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू सोसाइटी के एक पार्क को गोद लिया। स्वयंसेवकों ने पार्क में पौधे लगाकर प्रकृति के प्रति निष्ठावान रहने का संकल्प लिया और इस पार्क के रखरखाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। इस अवसर पर, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू सोसाइटी के लोगों को पौधे वितरित करके प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करने के लिए गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्री राजन गुप्ता, ट्रिनिटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के निदेशक रेव फादर पीटर कावामपुरम जी, ट्रिनिटी कॉलेज के सहायक निदेशक रेव फादर एंथनी जोसेफ जी, ट्रिनिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय पराशर, रेव सिस्टर रीटा, एन.एस.एस विंग के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. करणवीर द्विवेदी और एन.सी.सी. कार्यक्रम अधिकारी लेफ्टिनेंट नवोदिता सहित लगभग 25 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।