स्थानिक ट्रिनिटी कालेज, जालंधर में विद्यार्थियों को खेल प्रति प्रेरित करने के लिए स्पोर्टस विभाग के प्रमुख करनवीर दिवेदी के यतनों से कबड्डी टूर्नामैंट करवाया गया। इस टूर्नामैंट में कालेज के अलग- अलग विभागों की कबड्डी की टीमो के बीच मैच करवाए गए। विद्यार्थी खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह, जोश और खेल भावना के साथ इस कबड्डी टूर्नामैंट में भाग लिया। इस दौरान लड़के और लड़कियों के नेशनल स्टाइल कबड्डी मैच करवाए गए। इस टूर्नामैंट में लड़को का फ़ाईनल कबड्डी मैच कामर्स विभाग और सीनियर सेकंडरी विन्ग की टीमो के बीच खेला गया जिस में सीनियर सेकंडरी विन्ग की टीम ने फ़ाईनल मैच जीता । लड़कियों का फ़ाईनल कबड्डी मैच आर्टस विभाग और बी. ऐस. सी. की टीमो के बीच खेला गया जिस में आर्टस विभाग की टीम ने फ़ाईनल मैच जीता । इस मौके विद्यार्थी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए ट्रिनिटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के डायरैक्टर रेव. फादर पीटर जी, असिस्टेंट डायरेक्ट रेव. फादर विलियम जेमज़ जी, ट्रिनिटी कालेज के प्रिंसिपल डा. अजय पराशर, टिमट के प्रिंसिपल डा. सुनील कुमार अरोड़ा जी, रेव. सिस्टर रीटा, रेव. सिस्टर प्रेमा, रेव सिस्टर ऐलसीना, स्पोर्टस विभाग के प्रमुख और इस टूर्नामैंट के संचालक सहायक प्रोफ़ैसर करनवीर दिवेदी और समूह अध्यापक साहिबान उपस्थित रहे।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।