जालंधर: पंजाब से दिल्ली की महत्वपूर्ण ट्रेन संख्या 12497 शान-ए-पंजाब के रद्द होने से दिल्ली जाने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ रही है। वहीं अमृतसर शताब्दी जैसी ट्रेनें डेढ़ से 2 घंटे लेट चल रही है। रेलवे द्वारा पिछले कुछ दिनों से जम्मू-तवी, दरभंगा जैसी ट्रेनों को शार्ट टर्मीनेट (रद्द) करते हुए बीच रास्ते से वापस लौटा दिया गया था, जिसके चलते यात्री अपने रूट की ट्रेनों को लेकर चिंतित नजर आते हैं। कई घंटों तक इंतजार करने के बाद यात्रियों को निराश वापस लौटते हुए देखा गया है।
खासतौर पर स्पॉट टिकट लेकर सफर करने वालों को इस परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। वहीं, टिकट काऊंटर दिनभर खाली नजर आ रहे हैं क्योंकि चुनिंदा लोग ही काऊंटरों पर टिकट लेने के लिए आ रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों के लेट होने के चलते उन्हें भारी परेशानियां पेश आ रही है और समय पर गंतव्य पर पहुंच पाना संभव नहीं हो पा रहा। दिल्ली की तरफ से आने वाली ट्रेनों के लेट होने के चलते अपने परिजनों को लेने हेतु आने वाले लोग भी परेशान होते देखे जा सकते हैं।