
जालंधर : ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। भीषण गर्मी में ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्रियों के पसीने छूट रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि भीषण गर्मी में 1 घंटे का इंतजार करना कई घंटों के सामान प्रतीत होता है जबकि आलम यह है कि कई ट्रेनें 4 से 7 घंटे तक लेट रही जिसके चलते उन्हें परेशानियां उठानी पड़ी। वहीं, स्टेशन पर यात्रियों का रश पहले के मुकाबले बंढ रहा है, जिसके चलते रेलवे द्वारा टिकट चैकिंग अभियान में भी तेजी लाई गई है। देखने में आ रहा है कि जिन लोगों को ट्रेनों के संबंध में मोबाइल से जानकारी लेना नहीं आता वह सीधा स्टेशन आ जाते है, जिससे उन्हें इंतजार करने में भारी परेशानी पेश आती है। ऐसे यात्रियों को लंबे समय तक स्टेशन पर आकर समय व्यतीत करना पड़ता है।माता वैष्णो देवी जाने वाली 04081 समर स्पैशल अपने निर्धारित समय से साढ़े 3 घंटे लेट रहते हुए कैंट स्टेशन पर पहुंची। वहीं, डा. अम्बेडकर नगर से चलकर माता वैष्णों देवी जाने वाली 12919 मालवा एक्सप्रैस 4 घंटे लेट रही। जयनगर से चलकर अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रैस 14673 करीब 7 घंटे की देरी के साथ 10 बजे के करीब कैंट स्टेशन पर पहुंची। आगरा होशियारपुर एक्सप्रैस 11905 पौने घंटे की देरी से पहुंची। वहीं, स्वर्ण शताब्दी, शान-ए-पंजाब, दिल्ली पठानकोट एक्सप्रैस सहित विभिन्न ट्रेनों समय पर स्पॉट नही हुई।