जलान्धर : वैसे किसी भी संगठन का नेता या प्रधान इस लिए नियुक्त किया जाता है ताकि वह अपने सगठन या पार्टी का विस्थार अपने जिले में कर सके परंतु अगर किसी संगठन का प्रधान या पंजाब प्रधान अपने रास्ते व जिम्मेदारी से भटक जाए और शहर में ऐसे काम करने शुरू कर दे जिसे सगठन की व उस पंजाब प्रधान की शहर में बदनामी होनी शुरू ही जाए परंतु वो प्रधान या पंजाब अपनी बदनामी को अपनी प्रशंसा समझा शुरू कर दे तो क्या होगा। एक ट्रेवल एजेंट की ठगी का मामला कल जलांधर की बस स्टैंड चोंकी में आया। प्राप्त सूचना के मुताबिक एक व्यक्ति ने बस स्टैंड के समीप एक ट्रेवल एजेंट को बाहर जाने के लिए 1,50,000 दिए थे पीड़ित का कहना है कि उक्त ट्रेवल एजेंट न तो वीसा लगवा कर दे रहा है और न ही उनका पासपोर्ट दे रहा है। ठग ट्रेवल एजेंट के संगरक्षण में एक पंजाब प्रधान आता है और शिकायत करता को चोंकी के बीच मे अपना रोब दिखाते हुए उन्हें झूठे केस में फसाने की धमकी देता है और शिकायतकर्ता को कहता है कि उक्त ट्रेवल एजेंट के साथ राजीनामा कर लो और अपनी शिकायत वापिस ले लो नही तो उल्टा तुम्हें ही अन्दर करवा दूंगा। इतना ही नही सुनने में आया है कि इस पंजाब प्रधान की बस स्टैंड चोंकी के इंचार्ज के साथ अच्छी सेटिंग है जिसकी बदौलत उक्त पंजाब प्रधान आज कल ट्रेवल एजेंटो का एजेंट बना हुआ है सूत्रों बताते है कि उक्त पंजाब प्रधान के इस काम मे बस स्टैंड चोंकी इंचार्ज उसका पूरा साथ देता है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।