फगवाड़ा 27 जनवरी (शिव कौड़ा) देश के 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय सरकारी स्कूल आफ एमीनेंस (लडक़े) पुराना डाकघर रोड फगवाड़ा में आयोजित राजकीय समागम में शामिल होने से पूर्व आम आदमी पार्टी हलका फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान ने स्थानीय गुरु हरगोबिंद नगर स्थित पार्क में स्थापित भारतीय संविधान निर्माता डा. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया। जिसके पश्चात वे राजकीय समागम में पहुंचे और होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया। इस दौरान जोगिन्द्र मान ने समूह फगवाड़ा वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत को अंग्रेजों के काले कानूनों से असल आजादी 26 जनवरी 1950 को तब मिली थी जब बाबा साहिब डा. अंबेडकर का लिखा संविधान इस देश में लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि डा. अंबेडकर की विचारधारा से प्रेरणा लेकर पंजाब में भगवंत मान सरकार जनता की खुशहाली के लिये लगातार प्रयासरत है। जिसके अन्तर्गत मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिकों में मुफ्त इलाज, स्मार्ट सरकारी स्कूलों में बढिय़ा सुविधाएं, जन सुविधा कैंप में घर बैठे सरकारी कार्यालयों से संबंधित काम निपटाने और रोजगार मेलों का आयोजन करके युवाओं को रोजगार देने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आप सरकार के राज में रंगला पंजाब का सपना पूरा किया जायेगा। इस अवसर पर हरनूर सिंह मान प्रवक्ता पंजाब, पार्षद विपिन कृष्ण सूद, हरप्रीत भोगल, इंद्रजीत, जसदेव सिंह, प्रितपाल कौर तुली, परवीन ठाकुर, रवि सिद्धू के अलावा विजय बसंत नगर, बलबीर ठाकुर, सौरव हांडा, अंकुश ओहरी, गुरदीप सिंह तुली, राजा कौलसर, मनजीत हदियाबाद, नवनीत उप्पल, सीमा राणा, पुरुषोत्तम लाल सरपंच, हरनेक सिंह, विपन मेहता, फौजी शेरगिल, सोनू पहलवान आदि उपस्थित थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।