अमृतसर, 8 अगस्त ( ) – ज़रूरतमंदों के मसीहा के रूप में जाने जाने वाले दुबई के प्रमुख उद्योगपति और सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. एस.पी. सिंह ओबरॉय के प्रयासों से आज गुरदासपुर ज़िले के क़स्बा धारिवाल नज़दीक गाँव सरसपुर साला निवासी 20 वर्षीय गगनदीप सिंह पुत्र बलदेव सिंह का मृतक शरीर दुबई से श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर पहुँचा।
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए डॉ. एस.पी. सिंह ओबरॉय ने बताया कि गगनदीप सिंह भी अन्य युवकों की तरह अपने परिवार की ग़रीबी दूर करने के उद्देश्य से मात्र 6 महीने पहले ही दुबई आया था कि बीते 10 जून को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। डॉ. ओबरॉय ने बताया कि इस घटना संबंधी दुबई स्थित भारतीय दूतावास ने कुछ दिन पहले ही उनसे संपर्क कर बताया था कि एक युवक का मृतक शरीर कुछ समय से लावारिस पड़ा है। उन्होंने बताया कि उक्त युवक संबंधी सारी जानकारी एकत्र कर अपनी गुरदासपुर टीम के प्रधान रविंदर सिंह मठाड़ू के माध्यम से इस अनहोनी के बारे में बेख़बर उसके वारिसों को अवगत कराया गया था।
डॉ. ओबरॉय ने यह भी बताया कि गगनदीप के मृतक शरीर की पुष्टि होने के उपरांत उन्होंने भारतीय दूतावास के सहयोग और अपने निजी सहायक बलदीप सिंह चाहल की देखरेख में तुरंत सारी ज़रूरी कागज़ी कार्रवाई पूरी करवाकर आज अपने ख़र्च पर गगनदीप सिंह का मृतक शरीर भारत भेजा, जिसके उपरांत अमृतसर हवाई अड्डे से पीड़ित परिवार की मौजूदगी में ट्रस्ट के पंजाब प्रधान सुखजिंदर सिंह हेर और महासचिव मनप्रीत सिंह संधू द्वारा मृतक शरीर प्राप्त कर ट्रस्ट की मुफ़्त एंबुलेंस सेवा के माध्यम से उसके घर तक भेजा गया है। डॉ. ओबरॉय ने कहा कि ट्रस्ट की ज़िला टीम द्वारा जल्द ही परिवार की आर्थिक स्थिति से अवगत कराने के उपरांत गगनदीप के परिवार को आवश्यकता अनुसार मासिक पेंशन भी दी जाएगी।
इस दौरान हवाई अड्डे पर मृतक देह लेने पहुँचे गगनदीप सिंह के भाई आकाशदीप सिंह, राजा और मामा विक्की आदि ने डॉ. एस.पी. सिंह ओबरॉय का इस बड़े प्रयास के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके प्रयासों की बदौलत ही उन्हें गगनदीप के अंतिम दर्शन नसीब हो सके हैं।

कैप्शन 1: हवाई अड्डे पर गगनदीप सिंह का मृतक शरीर पीड़ित परिवार को सौंपने के मौक़े पर प्रधान सुखजिंदर सिंह हेर, मनप्रीत संधू और अन्य।

कैप्शन 2: मृतक गगनदीप सिंह की फ़ाइल फ़ोटो।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।