फगवाड़ा 24 मार्च (शिव कौड़ा) शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस को समर्पित निशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन डा. राजन आई केयर अस्पताल फगवाड़ा के सहयोग से गांव पांछट स्थित श्री गुरु हरगोबिंद सिख मिशनरी पब्लिक स्कूल में किया गया। इस शिविर में 704 जरूरतमंद लोगों की आंखों की जांच की गई तथा 46 जरूरतमंद मरीजों की आंखों की नि:शुल्क सर्जरी करके फोल्डेबल लेंस लगाए गए। इसके अलावा 360 जरूरतमंदों को नि:शुल्क ऐनकें तथा 480 मरीजों को दवाइयां दी गईं। डा. राजन आई केयर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डा. एस. राजन ने मरीजों को आंखों की देखभाल के बारे में जानकारी दी तथा ऑपरेशन के बाद प्रयोग में लाई जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि आंखों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि ये शरीर का बहुत नाजुक लेकिन महत्वपूर्ण अंग हैं। थोड़ी सी लापरवाही आंखों की रोशनी के लिए खतरा बन सकती है। आँखों की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह से उपचार लेना चाहिए। अंत में आयोजकों ने डा. राजन एवं उनकी पूरी टीम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।