
फगवाड़ा 29 अक्टूबर (शिव कौड़ा) आप्रवासी भारतीय सल्ल परिवार द्वारा डा. राजन आई केयर फगवाड़ा के सहयोग से भुल्लाराई स्थित गुरुद्वारा शहीदां (बाईपास) में आंखों का निशुल्क चैकअप और आप्रेशन कैंप लगाया गया। जिसमें लगभग 535 रोगियों की आंखों की जांच करके जरूरतमंदों को दवाएं और चश्मे बिल्कुल मुफ्त भेंट किये गए। जबकि आप्रेशन के लिये चयनित 29 मरीजों की आंखों का सफल आप्रेशन नेत्र विशेषज्ञ डा. एस. राजन की टीम द्वारा किया गया। इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहे ब्लड बैंक के प्रधान मलकीयत सिंह रगबोत्रा, साहित्यकार गुरमीत पलाही और मार्किट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन तविन्द्र राम ने सल्ल परिवार और डा. राजन आई केयर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किये गये इस प्रोजैक्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिये बहुत ही सहायक बनते हैं। डा. राजन ने बताया कि ऑपरेशन वाले मरीजों की आंखों में फोल्डेबल लेंस डाले गए हैं। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से नि:शुल्क ऐनके भी प्रदान की गई। इसके अलावा 260 जरूरतमंदों को नजर की एनकें और कुल 420 मरीजों को दवाएं मुफ्त दी गई हैं। उन्होंने नेत्र रोगियों को आवश्यक निर्देश दिये तथा आंखों में नियमित रूप से दवा डालने, धूप, धूल व धुंए से बचाव बारे जागरुक किया। उन्होंने आंखों के महत्व को समझाते हुए कहा कि आंखों की समस्या को नजरअंदाज न करके तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लेकर समय रहते ईलाज करवाना चाहिए। आयोजकों ने गणमान्यों के अलावा खास तौर से डा. एस. राजन एवं उनकी समूची टीम का सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुखविन्द्र सिंह सल्ल, बलविन्द्र सिंह, जस्सा सल्ल, रणजीत सिंह मैनेजर आदि सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।