20 अगस्त () डिप्स आईएमटी कॉलेज में नए विद्यार्थियों के लिए तीज के त्योहार का आयोजन किया
गया। प्रोग्राम प्रिंसिपल रवि सिद्धू की अध्यक्षता में करवाया गया। छात्राएं फुलकारी, परांदे के साथ
पंजाबी पहरावा पहन कर कॉलेज पहुंची। टीचर्स द्वारा कॉलेज को विभिन्न पंजाबी प्राप्स और झूले को
फूलों के साथ डैकोरेट किया गया। छात्राओं के लिए मेहंदी, रंगोली आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया
गया।
बच्चों ने टीचर्स के साथ मिलकर एक दूसरे को मेहंदी लगाई और झूले का मजा लिया। सहायक प्रोफेसर
मनु, किरनजोत, मीनू और रमन द्वारा मिस तीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहले राउंड में
छात्राओं ने रैंप पर वॉक किया। दूसरे राउंड में अपने टेलेंट को प्रदर्शित करते हुए गिद्दा, भंगड़ा, बोलिया
डाली। प्रतियोगिता के तीसरे राउंड में उनसे पंजाबी विरसे से जुड़े सवाल पूछे गए। इन तीनों राउंड में
बढ़िया प्रदर्शन कर बीसीए की अंजू ने डिप्स आईएमटी मिस तीज का ताज जीता। फैशन डिजाइनिंग
विभाग की मनदीप कौर और एयरलाइन्ज एंड टूरिज्म की अंजिली प्रतियोगिता में रनरअप रही।
प्रतियोगिता में जीतने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज डॉयरेक्टर डॉ. केके हांडू और प्रिसिंपल डॉ. रवि सिद्धू
को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से एक तो
बच्चे कॉलेज के माहौल में आसानी से एडजस्ट हो जाते है । दूसरा उन्हें अपना टेलेंट सबके सामने पेश
करने का मौका मिलता है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।