डिप्स के विद्यार्थियों ने किया नीट क्लीयर
जालंधर 6 जून: नेशनल एलिजिबिलिटी एंड
एंट्रेस यानी नीट की 2019 के परिणामों में
डिप्स नूरमहल के राघव नैाय्यर ने 585 अंक
सहिल 11800 रैंक प्राप्त किया। इसी के साथ भोगपुर
की छात्रा नवी ने ए.सी कोटे में 370 अंक लेकर
परीक्षा पास की । डिप्स ढिलवां की रिशिता
कौशल ने जनरल कैटागरी में 290 अंक , डिप्स
हरियाणा रामेश्वन के203 , गुरलीन ने 144
अंक तथा हीना ने 161 अंक प्राप्त किए। बेगोवाल के
करनप्रीत सिंह ने 275 अंक तथा विशाल मिनहास ने
255 अंक, डिप्स जालंधर की वैशाली शर्मा ने
250 अंक व जसजीत सिंह ने 142 अंक, डिप्स
कपूरथला के ओंकारप्रीत ने 181 अंक लेकर नीट
क्लीयर किया। सैशन 2019 का 134 पर कटाउट
रखा गया था। नीट क्लीय सभी विद्यार्थियों को डिप्स
चेन के एम. डी तरविंदर सिंह, सी.ए.ओ रमनीक
सिंह, सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा व स्कूलों के
प्रिंसीपल रमिंदर कौर, प्रिंसीपल दीपक राणा,
प्रिंसीपल शांति शर्मा, प्रिंसीपल नीलू बावा तथा
प्रिंसीपल जसविंदर सिंह ने बधाई दी तथा उनके
रौशन भविष्य की कामना की ।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।