
14 जुलाई ( ) ऑनलाइन शिक्षा के दौरान बच्चों की प्रतिभा को निखारने के
लिए डिप्स स्कूल, रईया में प्री विंग के लिए ऑनलाइन आर्ट एंड क्राफ्ट
गतिविधि का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने घर पर रहते हुए अपने
पेरेंट्स की मदद से कलरफूल पेपर का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न तरह के
स्पाइडर, मिनी मिनीएचर, कैरी बैग, डिजाइन, खिलौने आदि बनाए। टीचर्स ने
बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट की बारीकियों के बारे में जानकारी दी।
प्रिंसिपल जगबीर सिंह रंधावा ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ हस्तकला में
विद्यार्थियों को निपुण करना बहुत ही जरूरी होता है। आर्ट एंड क्राफ्ट के
प्रशिक्षण से विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलती है।
एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि कोरोना
महामारी के कारण बच्चे काफी समय से न ही स्कूल आ पा रहे न ही बाहर
खेलकूद जैसी गतिविधियों में भाग ले पा रहे है। ऐसे में बच्चों के लिए ऐसी
इंडोर गतिविधियां बहुत जरूरी है जिससे बच्चे घर पर रह कर भी हमेशा खुश
रहे।