15 जून ( ) डिप्स कॉलेज आफ एजुकेशन ढिलवां, कपूरथला में छात्राओं के लिए
पोस्टर मेकिंग एक्टिविटी करवाई गई। एक्टिविटी के दौरान बी.एड चौथे 4 सेमेस्टर
के विद्यार्थियों ने पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए पर्यावरण विषय पर पोस्टर
बनाए और बताया कि किस तरह से धरती पर बढ़ता हुआ प्रदूषण हमारे पर्यावरण
के लिए खतरनाक है। हमें अपने पर्यावरण और धरती को बचाने के लिए अधिक
से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करना चाहिए। हम
घर पर नैपकिन पेपर की जगह कपड़े के रुमाल, प्लास्टिक बोतल की जगह तांबे
या कांच की बोतल और आरो का पानी कपडे धोने या पौधो को पानी देने में
इस्तेमाल करने आदि कई आदतों को बदल कर अपने पर्यावरण को बचा सकते हैं।
प्रिंसिपल डॉ. मुकेश ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को
बचाना कोई मुद्दा नहीं बल्कि हमारे जीवन, समाज और स्वास्थ्य के लिए अति
आवश्यक है। पर्यावरण हमारे जीवन का आधार है इसलिए जरूरी है कि हम अपने
पर्यावरण को बचाए।
एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि हम अपनी
जरूरतों के लिए लगातार जंगलों को काटते जा रहे है जिसका नुक्सान न केवल
जानवरों को बल्कि हम इंसानों को भी सहना पड़ा रहा है। धरती पर बढ़ते तापमान
के साथ हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है।
सीएओ रमनीक सिंह और जशन सिंह ने कहा कि हमें हवा प्रदूषण को रोकने के
लिए सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए। बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकना किसी एक
व्यक्ति या संस्था का काम नहीं है बल्कि हम सब को मिलकर आगे आना चाहिए।