जालंधर : डिप्स कालेज पॉलिटैक्निक रड़़ा मोड़
टांडा में ओ 7 इंस्टीच्यूट द्वारा इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
इन वेरियस फील्ड विषय आधारित तीन दिवसीय सैमीनार
का आयोजन किया गया। जिसमें इंस्टीच्यूट के
रिसोरस पर्सन विपन मेहरा, गौरव शर्मा तथा मिस
प्रतिभा ने विद्यार्थियो को इंजीनरिंग फील्ड के विभिन्न
विषयों तथा उनके ट्रेनिंग के बाबत विस्तार से
जानकारी मुहैया करवाई। सैमीनार में उन्होंने
बताया कि 45 दिनों की ट्रेनिगं के अंदर विद्यार्थियों को
उनके विषय के हर पहलू से अवगत करवाया जाता
है तांकि भविष्य में ट्रेनिंग के आधार पर उनकी
उच्छे स्थान पर प्लेसमैंट हो सके । उन्होंने पावर
प्वांइंट प्रैज़नटेशन की सहायता से विद्यार्थियों को
दिखाया गया कि किस प्रकार इंडस्ट्रिीयल ट्रेनिंग उनके
लिए सहायक सिद्ध होती है। सैमीनार के प्रथम दिन उन्होंने
इलैक्ट्रानिक इंजीनियरिंग तथा सिवल इंजीनियरिंग के
विद्यार्थियों के नाम रहा जिसमें मुख्य वक्ताओं ने विष्य
की बारीकियों से अवगत करवाया। दूसरा दिन, कम्पयूटर
तथा इलैक्ट्रानिक एंड कम्यूनिकेशन के नाम तथा अंतिम दिन
मकैनिकल इंजीनियरिंग, सिवल इंजीनियरिंग तथा
आटोमोबाईल इंजीनिरिंग के नाम रहा। उस
कार्यशाला देखरेख कालेज के प्रिंसीपल गुरविंदर
सिंह ने की तथा उन्होंने रिसोर्सपर्सन द्वारा सिखाई बातों
को ध्यान में रखकर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।