जालंधर : डिप्स नूरमहल में विद्यार्थियोंं को
रंगों व खाने के पौष्टिक तत्वों से अवगत
करवाने के लिए स्कूल के प्रागंण में आर्ट कला
व कुकिंग विदाउट फायर गतिविधि का अयोजन
किया गया। जिस में स्कूलों के 80 के लगभग
विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा विभिन्न गतिविधियों में
अपने कौशल को निखारा। कुकिंग विदाउट
फायर में 8 से 14 साल के बच्चों ने भाग लिया तथा
विभिन्न प्रकार के पकवान बनाने सीखे । इस में
विद्यार्थियों ने चार्ट, लच्छा टोकरी , बिस्किट
पुडिंग,ब्रैड पुडिंग, केक. सैडविच, बिस्किट
पुडिंग,चोको मरैंग आदि बनाने सिखाए गए।कैम्प में
विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के पकवान
बनाकर उन्हे सुंदर ढंग से सजा कर सबके समक्ष
प्रस्तुत किया तथा खूब वाहवाही बटोरी। इसी के
साथ आर्ट एंड क्राफ्ट तथा पेंटिंग गतिविधि में 7 से
15 साल तक के विद्यार्थियों ने अपने अंदर छिपी कला
को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार के
डैकोरेशन पीस तथा कला कृतियां तथा पेंटिंग
तैयार की। जिस में उन्होंने रंगों के माध्यम से
अपनी कला का प्रदर्शित किया। इस दौरान डिप्स संस्था
के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह ने सभी
विद्याुिर्थयों को अपने संदेश में सम्बोधित करते हुए
कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन
इसलिए किया गया है कि विद्यार्थी अपनी रूचि तथा विषय
में निखार ला सके। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा
कि इस प्रकार विद्यार्थियों में आत्म विश्वास की
भावना को पैदा करते है जो भविष्य में उनके
लिए सहायक सिद्ध होती है। इस अवसर पर स्कूल की
प्रिंसीपल पूनम शर्मा ने भी उन्हें प्रोत्साहित किया ।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।