जालंधर : डिप्स स्कूल सूरानुस्सी, करोल
बाग, तथा डिप्स स्कूल बूताला में इंटर टाऊस साईंस एंड
मैथ क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें चारों
सदनों के विभिन्न आयुवर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लेकर
अपने ज्ञान का परिचय दिया। प्रतियोगिता को तीन भागों प्रथम
से चौथी तक, पांचवीं से आछवीं तक तथा नवमी से
वाहरवीं कर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता
को पांच चार राऊड सामान्य ज्ञान, आयुनिक ज्ञान, फन
विद मैथ्स तथा नई खोज में विभाजित किया गया। जिसमें
सभी विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान की परख को पार करते हुए
उत्तर देकर शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के
परिणामों में डिप्स करोलबाग के नवमी से 12 तक के
विद्यार्थियों में डायमंड हाउस की हरलीन , दीक्षा तथा
हरशुल ने प्रथम स्थान , आईव्री हाउस की अवनीत

आरूशी तथा प्रियांका ने दूसरा स्थान, पर्ल हाउस के
सुजल , कुसुम तथा दिव्यम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी के
साथ डिप्स सूरानुस्सी के प्रथम कैटागिरी में पर्ल हाउस
ने प्रथम , डायमंड ने दूसरा तथा आईव्री ने तीसरा स्थान
प्राप्त किया। इसी स्कूल की दूसरी कैटागिरी में आईव्री
ने प्रथम, पर्ल ने दूसरा तथा सफायर हाउस ने तीसरा स्थान
प्राप्त किया। डिप्स स्कूल बूताला की तीसरी कैटागिरी
में ब्लू हाउस प्रथम स्थान पर, यैलो हाउस दूसरे स्थान पर
तथा ग्रीन हाउस तीसरे स्थान पर रहा । सभी विजेता
विद्यार्थियों को तीनों स्कूलों के प्रिंसीपल सर्वेश दयोल,
प्रिंसीपल बेला कपूर तथा प्रिंसीपल आशीश शर्मा ने बधाई

दी तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि
इस प्रकार की प्रितियोगिताएं विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान
को बढ़ाने में प्रोत्साहित करती है। उन्होंने कहा कि
वह भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाते
रहेंगे।
कैप्शन- प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी तथा जीतने पर
बधाई देते हुए प्रिंसीपल।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।