जालंधर, 15 मई ( ) परिवार के बिना किसी भी समाज की
कल्पना नहीं की जा सकती हैं। विद्यार्थियों को इसी परिवार की
अहमियत समझाने के लिए डिप्स चेन के सभी स्कूलों में
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया। इस मौके पर सभी
विद्यार्थियों ने अपने परिवार के साथ खुशी के पलों पर फोटो
शेयर की और अपने परिवार के खुशी के पलों के बारे में बताया।
विद्यार्थियों ने परिवार का महत्व बताते हुए कविताएं, गीत पेश
किए।कुछ विद्यार्थियों ने घर पर फैमिली ट्री बनाकर अपने
परिवार के बारे में जानकारी देते हुए फोटो शेयर की। स्कूल
टीचर्स ने भी मिलकर बच्चों और उनके परिवार के सदस्यों को
ऑनलाइन गेम्स खिलाई।
एम.डी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि एक व्यक्ति परिवार में
जन्म लेता है, वही उसकी पहचान होती है। परिवार से ही वह
अच्छे-बुरे गुण सीखता है और दुख-सुख में एक दूसरे का साथ
देना सीखते है। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय
परिवार दिवस मनाने के मुख्य मकसद परिवार के महत्व को
स्वीकार करना और परिवार के सभी सदस्य मिल कर खुशी से
रहें।