जालंधर : डीएवी कॉलेज के एनसीसी कैडेट  (आर्मी विंग) ने नई दिल्ली में हुए थल सेना के कैम्प में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड एवम 1 ब्रॉन्ज मेडल हासिल करके कॉलेज का नाम रोशन किया। इस कैम्प में कैडेट्स के लिए अलग अलग प्रतियोगिताएं थी। जिसमें उन्हें एक टीम के रूप में कार्य करना था। मैप रीडिंग में बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा ऑफिसर ऋचा की अगुवाई में टीम ने गोल्ड मेडल जीता। ऑफिसर विजय लक्ष्मी की अगुवाई में “जजिंग डिस्टेन्स” में गोल्ड एवम “फील्ड क्राफ्ट” में ऑफिसर अमन शर्मा की अगुवाई में ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह सब 18 कैडेट्स कॉन्टिनगनेट का हिस्सा थे जो पंजाब/हरियाणा/हिमाचल प्रदेश/चंडीगढ़ डायरेक्टरेट द्वारा एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर, जालन्धर का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए थे।
इस मौके पर प्रिंसिपल डा. एस. के. अरोड़ा ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज के एनसीसी कैडेट का यह प्रदर्शन गौरवान्वित करने वाला है। एनसीसी के यह कैडेट्स भविष्य में देश की थल सेना को मजबूत करने में सहायक होंगे एवम देश की सेवा में अमूल्य योगदान भी देंगे। उन्होंने कॉलेज के एनसीसी विभाग को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
इस दौरान कॉलेज के प्रोफेसर एवम एनसीसी अफ़सर मेजर एस. के. तुली एवम कैप्टन समीर शर्मा ने भी एनसीसी कैडेट्स को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अपनी बधाई दी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।