विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ डीएवी कॉलेज ने जीती सी-जोन के जोनल यूथ फेस्टिवल की द्वितीय रनर अप ट्रॉफी।
9 प्रथम, 11 द्वितीय एवम 6 तृतीय स्थानों पर किया डीएवी कॉलेज ने कब्ज़ा।
भंगड़े में हरजोत सिंह को “बेस्ट भंगड़ा डांसर” जबकि हिमालय प्रकाश को वन एक्ट प्ले के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया।
जालंधर : डीएवी कॉलेज जालंधर ने जीएनडीयू के सी-जोन के जोनल यूथ फेस्टिवल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 26 पदों पर जीत हासिल करते हुए द्वितीय रनर अप की ट्रॉफी हासिल की। डीएवी के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 प्रथम, 11 द्वितीय एवम 6 तृतीय स्थानों पर कब्ज़ा किया।
भंगड़ा, क्लासिक्ल वोकल, कविशरी, गीत/ग़ज़ल, फ़ोक सांग, पोएटिक्ल सिम्पोजियम, क्विज़, स्किट एवम वेस्टर्न ग्रुप सांग में पहला स्थान हासिल किया। इसके इलावा क्लासिक्ल इंस्ट्रुमेंटल (परकशन), ग्रुप सांग इंडियन, ग्रुप शब्द/भजन, कोलाज, कॉस्टयूम परेड, फॉल ऑरकेस्ट्रा, वार, डिबेट, वन एक्ट प्ले, जनर्न डांस एवम वेस्टर्न सोलो में दूसरा स्थान हासिल किया । जबकि आन द स्पॉट पेंटिंग, कार्टूनिंग, फोटोग्राफी माइम,रंगोली एवम मिमिक्री में तीसरा स्थान हासिल किया ।
अलग अलग स्थानों के इलावा, डी. ए वी कॉलेज जालंधर के विद्यार्थियों ने कई पुरस्कार हासिल किए । भंगड़े में हरजोत सिंह को “बेस्ट भंगड़ा डांसर” जबकि हिमालय प्रकाश को वन एक्ट प्ले के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया।
जालंधर के जोनल यूथ फेस्टिवल में डी ए वी कॉलेज जालंधर की शानदार जीत पर बधाई देते हुए प्रिंसिपल डॉ एस के अरोड़ा ने सारे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि सारे विद्यार्थियों ने इस जोनल यूथ फेस्टिवल में बहुत कड़ी मेहनत की,जिस कारण इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है । इसके साथ उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भविष्य एवम इंटर जोनल के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
डीएवी कॉलेज के ईएमए विभाग के डीन डॉ. जे.आर.गर्ग ने यूथ फेस्टिवल में शानदार जीत हासिल करने पर सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि ईएमए के प्रोफेसरों की सारी टीम की देखरेख और सभी विद्यार्थियों की मेहनत से ये जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ी जीत है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और कहा इंटर जोनल फेस्टिवल के लिए शुभकामनाएं दी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।