डीएवी कॉलेज जालन्धर में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई जब कॉलेज के पंजाबी विभाग के अध्यक्ष प्रो॰ लखबीर सिंह का के स्वर्गवास होने की सूचना मिली। प्रो॰ लखबीर सिंह लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। प्रो॰ सिंह एक उच्च कोटि के विद्वान, शिक्षाविद्, पर्यावरणविद्, समाज-सेवक होने के साथ-साथ संजीदा व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने अपने एनजीओ ‘पहल’ के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए उद्यम, रक्तदान कैम्प, वृक्षारोपण आदि लोक-हितार्थ कार्य करके मानवतावादी दृष्टिकोण का परिचय दिया। इस अवसर पर डीएवी कॉलजिज मैनेजिंग कमेटी, दिल्ली तथा स्थानीय प्रबंधक कमेटी ने शोक प्रकट किया। इस अवसर पर कॉलेज में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में कॉलेज प्राचार्य डॉ॰ अरोड़ा ने गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि प्रो॰ लखबीर सिंह का इस तरह से संसार छोड़ जाना एक अपूरणीय क्षति है। प्रो॰ सिंह एक व्यक्ति ही नहीं, अपने आप में एक संस्था थे। कॉलेज तथा पंजाबी विभाग के साथ-साथ समाज को उनकी अमूल्य देन है। इस अवसर पर स्टाफ सेक्रेटरी प्रो॰ विपन झांजी ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि प्रो॰ लखबीर सिंह ने समाज कल्याण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए। उनका देहान्त होना बेहद दुखपूर्ण है। भले ही शारीरिक तौर पर वे हमारे बीच नहीं रहे परन्तु हमारे दिलों में हमेशा उनकी याद जीवित रहेगी। इस सभा में कॉलेज प्राचार्य डॉ॰ एस॰के॰ अरोड़ा, स्टाफ सेक्रेटरी प्रो॰ विपन झांजी, ज्वांइट सेक्रेटरी डॉ॰ दीपक वधावन, उप.प्राचार्य प्रो॰ सलिल उप्पल, उप.प्राचार्य प्रो॰ अर्चना ओबराय, कॉलेज रजिस्ट्रार प्रो॰ कुँवर दीपक, डॉ॰ दिनेश अरोड़ा, डॉ॰ एस॰ के॰ तुली, प्रो॰ रंधावा, प्रो॰ खुराना, प्रो॰ अनुराग शर्मा, प्रो॰ नन्दड़ा, प्रो॰ मिड्ढा, डॉ॰ सतीश शर्मा, डॉ॰ हेमन्त, प्रो॰ सोनिका, प्रो॰ पुनीत पुरी, प्रो॰ विशाल शर्मा डॉ॰ सुरेश खुराना कॉलेज पीआरओ डॉ॰ विनोद एवम् अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।

 

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।