जालंधर : पाँचवें विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में डी ए वी कॉलेज जालंधर में एन एस एस एवं एन सी सी यूनिट द्वारा कॉलेज के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मेहर चंद पलिटिकल कॉलेज, आइ टी आइ कॉलेज, लाला जगत नारायण डी ए वी पब्लिक स्कूल, साईं दास सीन्यर सेकंडरी पब्लिक स्कूल और डी ए वी कॉलेज के 300 विद्यार्थियों, स्टाफ मेंबर्स आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देश के तहत शामिल हुए। कर्नल.अजय नैय्यर प्रशासनिक अधिकारी 2 पंजाब बटालियन एन सी सी, जालंधर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एस के अरोड़ा ने विद्यार्थियों को योग की महत्ता के बारे में बताते हुए अपने संदेश में कहा, कि चार साल पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा यूनाइटेड नेशन के सहयोग से 177 से अधिक देश के समर्थन के साथ की गई। आप सब भाग्यशाली हो कि देश को यह गौरव प्राप्त हुआ है। स्टूडेंट्स को अपना संदेश देते हुए कहा,योगा के साथ ध्यान लगाने को यदि संयोजित किया जाए तो यह आपके ज्ञान युक्त कौशल को और बेहतर बनाने में मदद कर सकता है ताकि आप जल्दी से पता लगा सकें कि कब क्या करना आवश्यक है जिससे आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सके। यह काम चमत्कार करता है और इसे आप केवल तभी अनुभव कर सकते हैं जब आप बिना रुके नियमित तरीके से इसका अभ्यास करते रहे। अंत में प्रिन्सिपल डॉ अरोड़ा ने कहा, याद रखें योगा कभी समाप्त होने वाली प्रक्रिया नहीं है। जितने गहराई में आप इसमें जायेंगे उतना अधिक उपयोगी परिणाम आपको हासिल होगा।
योगा इंस्ट्रक्टर ममता ने कॉलेज विद्यार्थियों और समूह स्टाफ को इस साल के योग प्रोटोकॉल के हिसाब से ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन,अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन,मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम प्राणायाम,भ्रामरी प्राणायाम, शीतली प्राणायाम,ध्यान योग आदि मुख्य कई आसन, प्राणायम एवं योग की क्रियाएं करवाई।
एन. सी.सी. (आर्मी विंग) 2 पंजाब एन.सी. सी. बटालियन जालंधर के डॉ.मेजर एस के तुली ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी योग दिवस का आयोजन आयुष मंत्रायल द्वारा पूरे देश में करवाया जा रहा है। यह सौभाग्य केवल हम भारतीयों को ही नहीं बल्कि हमारे साथ दुनिया के 177 देशों में भी योग के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए है।
अंत में एन एस एस कोऑर्डिनेटर प्रो एस के मिड्डा ने प्रिंसिपल, योग इंस्ट्रक्टर्स, विद्यार्थियों एवं समूह स्टाफ का धन्यवाद किया।
इस मौके पर कर्नल.अजय नैय्यर प्रशासनिक अधिकारी 2 पंजाब बटालियन एन सी सी, जालंधर, एन.एस.एस को-ऑर्डिनेटर प्रो एस के मिड्डा, एन सी सी के डॉ. मेजर एस के तुली, कैप्टन पंकज गुप्ता, लेफ़्टिनेंट कुलदीप शर्मा, वाइस प्रिन्सिपल प्रो वी के सरीन, रेजिस्ट्रार प्रो अजय अग्रवाल, प्रो राजेश पराशर, रमेश महाजन, वंदना शर्मा, संदीप सेठी, जसपाल सिंह, सूबेदार अवतार सिंह आदि मौके पर मौजूद रहे।