डीएवी यूनिवर्सिटी में एनएसएस का राज्य स्तरीय प्री आरडी कैंप आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डीएवी
गायन व दीप प्रज्ज्वलित से की गई। इसमें अगले सेशन 2021-22 केे लिए आयोजित होने वाले एनएसएस प्री आरडी कैंप
के लिए संभावित वालंटियर्स का चयन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमति हरिंदर कौर, रीजनल डायरेक्टर
चंडीगढ, एनएसएस डायरेक्टोरेट थीं। उनके साथ डिप्टी डायरेक्टर व एसएनओ डा. कमलजीत सिंह सिदधू और अस्सिटेंट
डायरेक्टर यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट कपूरथला प्रीत कोहली ने भी मंच को सुशोभित किया। इनका स्वागत डीन अकादमिक
डॉ आर के सेठ ने किया।
यूनिवर्सिटी के हंसराज स्टेडियम में करवाए गए इस समारोह में लुधियाना, फगवाड़ा, अमृतसर, अबोहर, पठानकोट,
जालंधर आदि शहरों के छात्रों ने भाग लिया। इनका स्वागत डा. राहुल कुमार ने किया। अपने सम्बोधन में वाइस चांसलर
डॉ जसबीर ऋषि ने कहा कि एनएसएस वालंटियर्स को समाज की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। समाज की भलाई के
लिए उठाए गए छोटे-छोटे कदम बड़ा बदलाव ला सकते हैं। इस दौरान हुई चयन प्रतिकिया में वालंटियर्स का कद मापा
गया, प्रश्न पूछे गए और मार्च पास्ट भी करवाया गया।
रजिस्ट्रार डॉ के एन कौल ने मेहमानों को सम्मान चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में एनएसएस प्रोग्राम कोआर्डीनेटर डा. स्मृति
खोसला, एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डा. आशुतोष शर्मा, डा. विद्या पांडे और डा. लखमीर सिंह भी उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।