फगवाड़ा (शिव कौड़ा) विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल के दिशा निर्देशों पर नगर निगम फगवाड़ा की ओर से वार्ड नंबर 15 में डेंगू व मलेरिया के सीजन को देखते हुए पूर्व ब्लाक कांग्रेस प्रधान गुरजीत पाल वालिया के नेतृत्व में फागिग व स्प्रे का छिड़काव किया गया। नगर निगम कर्मचारियों की ओर से वार्ड के सभी गली मोहल्लों में जाकर मशीन की मदद से फागिग व स्प्रे किया गया। गुरजीत पाल ने कहा कि विधायक धालीवाल के निर्देशों पर नगर निगम शहर में मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए स्प्रे व फागिग का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। वालिया ने कहा कि पूरे शहर में यह छिड़काव करवाया जाएगा व अगर किसी क्षेत्र में डेंगू या मलेरिया का मरीज पहले मिलता है या कहीं से डेंगू का लारवा मिलता है तो उस क्षेत्र में पहल के आधार पर छिड़काव करवाया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि वह अपने आसपास सफाई रखें। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी पर पैदा होता है व अकसर लोगों की आदत होती है कि वह पानी की सप्लाई आने पर घर के सभी बर्तन भर कर रख लेते है। जिससे मच्छर पैदा होने की आशंका रहती है। उन्होंने कहा कि पानी के बर्तनों को भर कर ढक कर रखें। कूलरों को साफ करें व छतों पर फालतू सामान में पानी जमा न हो इस बात का भी ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि हमारी छोटी सतर्कता हमें डेंगू और मलेरिया जैसी भंयकर बीमारियों से छूटकारा दिला सकती है। वालिया ने कहा कि इससे पूर्व सेहत विभाग की टीम ने भी वार्ड के हर घर में जाकर लोगों को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के प्रति जागरुक किया था। इसके अलावा आने वाले समय में भी वार्ड में फागिग व स्प्रे करवाए जाएंगे। इस मौके पर वार्ड प्रधान राहुल वालिया, अंकुश प्रभाकर, साहिल खुराना, पुनीत प्रभाकर, तीर्थ शर्मा, गगन तलवाड़ भी उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।