जालंधर 15 अक्टूबर (नितिन कौड़ा ) :
डेंगू-चिकनगुनिया के बचाव के लिए विधायक रमन अरोड़ा व सिविल सर्जन रमन शर्मा की टीम ने लोगों को जागरूक किया।
डेंगू-मलेरिया चिकनगुनिया की जांच के लिए टीम द्वारा लोगों के बचाव के लिए पोस्टर भी बांटे गए।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया एक भयंकर बीमारी है, यह मच्छर इंसान के शरीर से खून चुसता है और संक्रमण फैलाता है, डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जानलेवा बीमारी है, जिस पर ध्यान नहीं दिया जाए तो पीड़ित मरीज की मौत भी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचने के लिए घर की साफ-सफाई करना सबसे ज्यादा जरूरी है। ऐसे में आप कूलर, गमले में जमे हुए पानी का ध्यान रखें। जब कूलर का यूज न हो तो इसमें पानी न डालें, इसे साफ कर के ढक दें। कई बार गमले में जरूरत से ज्यादा पानी डालने पर भी मच्छर पनपते हैं। जिससे मच्छर पैदा होता है।
उन्होंने कहा कि भारत में हर साल डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, डेंगू का मच्छर स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है। मच्छर के द्वारा संचारित होने वाला यह बुखार कभी-कभी घातक भी सिद्ध होता है। इसके तीव्र लक्षण कभी-कभी कुछ समय बाद देखे या महसूस किए जाते हैं, हालांकि यदि इनकी समय पर पहचान कर ली जाये तब इससे बचाव या उपचार करने में मदद भी मिल सकती है। अक्सर डेंगू के लक्षण सामान्य फ्लू या वायरल बुखार से मिलते जुलते लगते हैं, इसलिए निम्न लक्षणों के आधार पर इनकी पहचान कर ली जानी चाहिए और सही पहचान के लिए तुरंत सरकारी अस्पताल में अपना टेस्ट करवा लेना चाहिए।