जालंधर, 14 अप्रैल 2025। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने डा. बीआर अंबेडकर जयंती के मौके पर डा. बीआर अंबेडकर चौक में लगी बाबा साहिब की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें नमन किया।

पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बाबा साहिब को नमन करते हुए कहा कि डा. बीआर अंबेडकर साहिब गरीब घर में पैदा होने के बाद तमाम संघर्ष कर दुनिया की उच्चतम शिक्षा की डिग्री हासिल की। देश में वंचितों और दलितों का उनका अधिकार दिलाने के लिए कार्य किया।

बाबा साहिब ने संविधान निर्माण में भूमिका निभाकर भारत को एकजुट करने का कार्य किया। जिससे कि देश की 140 करोड़ जनता एक सूत्र में बंधी रही। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब की प्रेरणा के कारण ही देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने के लिए समर्पित है।

सुशील रिंकू ने कहा कि बाबा साहिब के सिद्धांत एवं आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति दे रहे हैं। बाबा साहिब के सिद्धांतों का पालन करते हुए आज केंद्र की मोदी सरकार देश में अंतिम पायदान पर बैठे हर व्यक्ति के सपने को साकर कर रही है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।