
जालंधर : सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक नई वीडियो जारी कर खालीस्तानी नारे लिखने का दावा किया है। आतंकी पन्नू ने अब पंजाब के फिल्लौर तथा बटाला में भी डा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित करने के प्रयास किए गए हैं।
आम आदमी पार्टी जालंधर के युवा नेता अतुल भगत ने आईएसआई समर्थित खालिस्तानी कठपुतलियों गुरपतवंत सिंह पन्नू और जसविंदर सिंह ढालीवाल द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जी पर की गई आपत्तिजनक और घृणित टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है।
अतुल ने कहा कि “सिख्स फॉर जस्टिस” संगठन, जो विदेशी भारत-विरोधी ताकतों के इशारे पर चलता है, ने न केवल डॉ. अंबेडकर का अपमान किया है, बल्कि पंजाब में उनकी प्रतिमाओं को तोड़ने और अपवित्र करने का दुस्साहस भी किया है। यह कृत्य न केवल भारत की एकता पर सीधा हमला है, बल्कि दलित समुदाय और भारतीय संविधान की मूल भावना पर भी चोट है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के इशारे पर की जा रही ऐसी नापाक साजिशों को भारत की जनता सहन नहीं करेगी।
अतुल भगत ने इन आतंकवादी मानसिकता वाले तत्वों के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की है। अमेरिका में बसे भारतीय देशभक्तों से भी अपील की कि वे इन अपराधियों को बेनकाब करें और सामाजिक बहिष्कार करें।