
जालंधर ( )पंजाब के फिल्लौर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ की गई तोड़फोड़ और बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के एससी मोर्चा के अध्यक्ष अजमेर सिंह बादल की अध्य्क्षता मे जालंधर के डी सी कॉम्प्लेक्स मे विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान उन्होंने डी सी एवं एसएसपी के नाम एस डी एम 1 और एस पी हेडक्वार्टर को ज्ञापन सौंपकर पंजाब भर में अंबेडकर जी की सभी मूर्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। भाजपा नेताओं ने कहा कि हाल ही में पिंड नंगल (फिल्लौर) में बाबा साहेब की मूर्ति की बेअदबी की घटना सामने आई है, जिससे समाज के एक बड़े वर्ग की भावनाएं आहत हो रही हैं।
इस अवसर पर भाजपा नेता किशनलाल शर्मा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर किसी एक वर्ग या धर्म के नेता नहीं बल्कि समूची मानवता के मार्गदर्शक हैं। पंजाब में एससी समुदाय की आबादी लगभग 32% है, और ऐसी घटनाएं जानबूझकर समाज को बांटने के मकसद से की जा रही है।
भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजमेर सिंह बादल ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं देश विरोधी ताकतों की साजिश का हिस्सा हैं, जो राज्य में शांति भंग करना चाहते हैं।
इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल,भूपिंदर कुमार, रोशन लाल, महिंदर भगत, सोनू सहोता, भूपिंदर सिंह राजू, किशन लाल शर्मा, बलविंदर शैंटी, जोगिंदर सिंह, सोनू हंस, दीपक बावा, अवतार सिंह मौजूद रहे।
*कैप्चर :मांग पत्र देते हुए किशनलाल शर्मा, अजमेर सिंह, भूपिंदर कुमार, रोशन लाल, सोनू हंस अन्य*