कुपवाड़ा: डोडा के बाद अब कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान इलाके का मौसम भी काफी खराब है जिसके चलते वहां धुंध छाई हुई है। इस धुंध और खराब मौसम के बीच ही भारतीय सेना के जवानों और पुलिस के एस.ओ.जी. के जवानों ने आतंकियों के साथ गोलीबारी जारी रखी है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि कितने आतंकवादी छिपे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है और किसी के भी हताहत होने और किसी भी आतंकी के ढेर होने की अभी तक सूचना नहीं मिली है।गौरतलब है कि इसी सेक्टर में कुछ दिन पहले भी घुसपैठ की कोशिश की गई थी, जिसमें तीन आतंकी मारे गए थे। वहीं आज सुबह भी डोडा में आतंकियों और भारतीय सेना में मुठभेड़ हो रही है। इस दौरान 2 जवान भी घायल हो गए। वहीं डोडा में भी मौसम काफी खराब है और वहां पर भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बता दें कि पिछले एक महीने से डोडा, कठुआ, केरन, हीरानगर में पाकिस्तानी आतंकी लगातार सुरक्षाबलों पर हमले कर रहे हैं। इस दौरान सुरक्षाबलों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।