जालंधर वैस्ट से भाजपा प्रत्याशी मोहिंदर भगत के परिवारक सदस्य उनके हक में प्रचार में डट गए है। परिवारक सदस्यों के मैदान में आने से मोहिंदर भगत के प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। परिवारक सदस्यों में अश्वनी भगत और चंदन भगत ने साथिओं समेत मुख्य सतगुरु कबीर मंदिर भार्गव कैंप में नत्मस्तक होकर डोर टू ड़ोर प्रचार की शुरुआत की। उसके बाद टाहली चौक,बुड्ढा मल पार्क,मेन बाजार भार्गव नगर में डोर टू ड़ोर प्रचार किया, जिसमें लोगों का भारी समर्थन को मिल रहा है। भार्गव कैंप में इलाका वासिओं ने उनका स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि इस वार लोग मोहिंदर भगत को ज्यादा से ज्यादा वोटों से विजय बनाकर विधानसभा में भेजेगें। अश्वनी भगत और चंदन भगत ने कहा कि इलाका वासिओं को जो भी समस्याएं होंगी, उन्हें पहल के आधार पर हल किया जाएगा। इस अवसर पर अमित बाबा,राम चंद,गगन,प्रिंस,करण भगत,मोंटी,बॉबी,दीपक,राहुल,सुख्खा,प्रदीप भगत,विक्की,पुलकीत,शिबू भगत उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।