लुधियाना: थाना लाडोवाल के अधीन आते गांव तलवंडी कला के नशा तस्करों पर पंजाब सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए एक नशा तस्कर के घर पर बुलडोजर चला कर उसका मकान तोड़ दिया।उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुरशिंदर कौर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा गत रात निर्देश जारी किए गए थे कि जो भी व्यक्ति नशे का कारोबार कर रहा है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसी संबंध में आज गांव तलवंडी कला के एक नशा तस्कर सोनू के घर पर बुलडोजर चलाकर उसका मकान गिरा दिया गया है, उन्होंने बताया कि सोनू पर नशा तस्करी के 6 मामले दर्ज हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।