इंदौर। मशहूर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता की मुश्किलें बढ़ गई है. दलित समाज के ऊपर टिप्पणी को लेकर हरियाणा राज्य के हिसार के बाद अब मध्यप्रदेश के इंदौर के अजाक थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. अजाक थाने में उसके खिलाफ दलित समाज के बारे में कथित टिप्पणी को लेकर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है.बता दें कि कुछ दिनों पहले अभिनेत्री बबीता उर्फ मुनमुन दत्ता के द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया था. वीडियो में दलित समाज के खिलाफ टिप्पणी के आरोप उन पर लगे हैं. वीडियो में कथित टिप्पणी को लेकर दलित समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन कर अभिनेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग रखी थी. समाज की शिकायत पर उसके खिलाफ अजाक थाने में मामला दर्ज कर लिया गया