जालंधर : शहर की धार्मिक संस्था शिव शक्ति सेवा मंडल वेलफेयर सोसायटी भार्गव कैंप, जालंधर की ओर से अमरनाथ यात्रियों के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। सोसाइटी की तरफ से पहलगाम में बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए भंडारा लगाया जा रहा है।
सोसाइटी के सदस्य भंडारा लगाने के लिए रवाना होने से पहले पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत से आशीर्वाद और शुभकामनाएं लेने उनके निवास पर पहुंचे।
श्री मोहिंदर भगत ने शिव शक्ति सेवा वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों द्वारा लगाए जाने वाले लंगर में सहयोग दिया वहीं उनके भंडारे की कामयाबी के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की वहीं सोसायटी सदस्यों को बधाईयां तथा शुभकामनाएं दी तथा कहा कि तीर्थ यात्रियों की सेवा भगवान की सेवा के समान है।
सोसाइटी की तरफ से पहलगाम में शिव भक्तों के लिए 24 घंटे भंडारा चलेगा।
इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान विक्की, कोषाध्यक्ष अक्षय बोबी, प्रवीण, राजिंदर, प्रदीप पैप्सी, रवि, अंकुर,आरके स्पोर्ट्स,कंको घई,रवि वर्मा, गोपाल कृष्ण बाली, कुलदीप गगन एवं अन्य सोसायटी सदस्य उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।