नई दिल्लीः दिल्ली के कल्याणपुरी के पास राष्ट्रीय हाईवे-24 पर एक तेज रफ्तार टैंपो और पानी के टैंकर के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन के करीब लोग घायल हो गए। टक्कर में टैंपो चालक की भी मौत हो गई। हादसे के बाद तुरंत घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।