रूड़की . पिरान कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा मे पीरबाबा के पास तेज रफ्तार खनन के डंपर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार महिला एडवोकेट को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लेकर इमलीखेड़ा चौकी में खड़ा करवाया है। साथ ही इस घटना में बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। महिला एडवोकेट को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि भगवानपुर तहसील के दरियापुर गांव में काफी लंबे समय से खनन चल रहा है। वहीं, क्षेत्र के ग्रामीण और किसान भी लगातार खनन का विरोध करते रहते हैं। इसी बीच आज तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। पीड़ित मोटरसाइकिल सवार मुर्तजा ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन शहजादी के साथ इमलीखेड़ा से नागल की तरफ जा रहे थे। इमलीखेड़ा से आगे पीरबाबा के पास तिराहे पर सामने से तेज रफ्तार खनन का डंपर आ रहा था। जिसे देखकर उन्होंने अपनी बाइक रोक ली लेकिन इसके बावजूद तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।