जालंधर :  थाना शाहकोट की पुलिस ने एक कीनिया निवासी महिला को साथी सहित हेरोइन की तस्करी के आरोप में काबू किया है। थाना प्रभारी सुरिंदर कुमार ने पकड़े गए दोषीयो की पहचान इलजाबेब मोटो मूल निवासी कीनिया , हाल निवासी दिल्ली व शम्मी कपूर निवासी दिल्ली के रूप में बताई है। प्रभारी ने बताया कि महिला व उसके साथी को एसडीएम दफ़्तर के पास नाकाबन्दी के दौरान एक कार में काबू किया। जिनसे 505 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। हेरोइन महिला के बैंग से बरामद की। दोषियों पर मामला दर्ज कर अगली कानूनी कारवाही शुरू कर दी है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।