फगवाड़ा 4 अक्टूबर (शिव कौड़ा) दयावंती आयुकेयर चैरिटेबल डिस्पेंसरी बंसी लाल मार्किट बंगा रोड फगवाड़ा की ओर से फाऊंडेशन के चेयरमैन श्री सतीश कुमार बत्रा (फरंटियर क्लाथ हाऊस) के दिशा-निर्देशानुसार मुफ्त आयुर्वेदिक चैकअप कैंप प्राचीन शिव मन्दिर पक्का बाग स्टार्च मिल फगवाड़ा में लगाया गया। कैंप में डा.विकास (बी.ए.एम.एस.) व फार्मासिस्ट श्याम लाल अरोड़ा व सहायक परमजीत अधारित टीम ने 100 मरीजों की विभिन्न बिमारियों की जांच करके जरूरतमंदों को एक सप्ताह की फ्री दवाएं भेंट की। साथ ही बताया गया कि यदि अतिरिक्त दवा की आवश्यकता हो तो बंसी लाल बत्तरा मार्किट स्थित डिस्पेन्सरी से प्राप्त कर सकते हैं, जहां आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों से अतिरिक्त दवा का भी कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। कैंप संबंधी जानकारी देते हुए फाऊंडेशन के महासचिव मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने बताया कि चैकअप के लिये आने वालों में मुख्य रूप से चर्म रोग, जोड़ों के दर्द तथा ज्वर पीडि़तों की संख्या अधिक थी। उन्होंने बताया किआयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली में रोग को जड़ से खत्म करने की ताकत है और इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता। मन्दिर प्रबंधक इन्द्रजीत कालड़ा ने जहां फाऊंडेशन और डाक्टरों की टीम का आभार जताया वहीं मरीजों की भारी संख्या को देखते हुए दोबारा कैंप लगाने की अपील भी की। इस अवसर पर मोहन लाल तनेजा, सुधा बेदी, विश्वामित्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।