
अलीगड़ : यूपी के अलीगड़ जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है । जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है । वहीं 15 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं । कुछ की हालत बेहद गंभीर है । सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। यह पूरा मामला अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना का बताया जा रहा है । यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात करीब एक बजे ट्रक और डबल डेकर बस की टक्कर हो गई। बता दें कि सवारियों से भरी प्राईवेट डबल डेकर बस दिल्ली से आजमगढ़ और मऊ के लिए जा रही थी । जैसे ही बस यमुना एक्सप्रेसवे 56 नंबर प्वाइंट पर पहुंची । वह अचानक से अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक में पीछे से जा घुस गई । ज़बरदस्त टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए । गौरतलब है कि यह घटना उस वक्त हुई जब सभी यात्री सो रहे थे । हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई । हादसे के बाद बस में फंसे लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया । हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 15 यात्री घायल हो गए हैं