जालन्धर : शहर में आये दिन लूटपाट और चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। वहीं ताजा मामला बस्तीयाद क्षेत्र से सामने आया है। जहां दिन दहाड़े बाइक सवार युवक महिला की बालियां छीनकर फरार हो गए। वहीं मामले की जानकारी देते हुए बस्ती दानीशमंदा की रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि वह 3 लोग एक्टिवा पर सवार होकर दवाई लेकर घर जा रहे थे।इस दौरान बाइक सवार लुटेरों ने पहले उनकी एक्टिवा में टक्कर मार दी। उसके बाद बाइक पर सवार 2 लुटेरे आए और दोनों कानों की बालियां छीनकर फरार हो गए। यह सारी घटना पास लगे CCTV में कैद हो गई। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई । और मामले की जांच में जुट गई है। महिला ने बताया कि उक्त बाइक सवार लुटेरे की बाइक के आगे और पीछे कोई नंबर प्लेटे नहीं लगी हुई थी। वहीं घटना की जानकारी देते हुए एएसआई सतपाल ने बताया कि घटना संबंधी उन्हें शिकायत मिली है। जिसके बाद पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।