
दिल्ली: देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है और बारिश का सिलसिला जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी दिनों के लिए मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तर-पश्चिम भारत में 25 फरवरी से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिससे कई इलाकों में तेज बारिश और ओले गिरने की संभावना है। इसके अलावा, बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवातीय हलचल तेज होने से पूर्वी भारत के कई हिस्सों में भीषण बारिश हो सकती है। आइए जानते हैं, किन राज्यों में क्या रहेगा मौसम का हाल।उत्तरी ईरान और उसके आसपास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो पश्चिमी विक्षोभ को प्रभावित कर रहा है। इसकी वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अधिक नमी बनी रहेगी और 25-28 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज गरज के साथ भारी बारिश और बर्फबारी होगी। हिमाचल प्रदेश में 26 से 28 फरवरी तक और उत्तराखंड में 27-28 फरवरी को मूसलाधार बारिश होगी।आईएमडी के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 26 फरवरी से 1 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 27 फरवरी से 1 मार्च तक बारिश होगी। पश्चिमी राजस्थान में 27-28 फरवरी और पूर्वी राजस्थान में 28 फरवरी-1 मार्च के बीच तेज बारिश होने की संभावना है।दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम का असर दिखेगा। बीते 24 घंटे में राजधानी का अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 25-26 फरवरी को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय हल्की धुंध और बादलों की संभावना है, जबकि दोपहर में हल्की धूप निकल सकती है। हवा की गति दिन में 12-14 किमी प्रति घंटे रहेगी और रात में घटकर 6 किमी प्रति घंटे रह जाएगी