
नई दिल्ली:
दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार ये झटके जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और पंजाब में भी महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान- पाकिस्तान में बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 आंकी गई है. जबकि इसका एपिसेंटर जमीन से 33 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. आपको बता दें कि भूकंप एक टेक्टोनिक मूवमेंट की वजह से आती है. धरती के अंदर कुल सात बड़े टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. जो हर समय मूव करते रहते हैं. ये प्लेट्स ही जब आपस में टकराते हैं तो भूकंप के झटकों को जमीन के ऊपर महसूस किया जा रहा है.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।