दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग इलाके में आज सुबह एक मकान का कुछ हिस्सा भरभराकरगिर पड़ा. बापा नगर में हुई इस घटना में  6-7 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. मकान गिरने के बाद आसपास अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. इस घटना के फोटो और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें हर तरफ मलबा ही मलबा दिखाई दे रहा है. वहीं रेक्स्यू टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है.मकान  पहले से ही जर्जर हालत में था. बारिश के मौसम में वह भरभराकर गिर पड़ा. मकान ढहने की यह घटना सुबह 9 बजकर 11 मिनट के करीब हुई. जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया. रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.बता दें कि बापा नगर करोल बाग इलाके में पड़ता है.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।