दिल्ली के नारायणा में कार शोरूम में फायरिंग का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और शूटरों में कंझावला में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक शूटर अरमान मलिक के पैरों में गोलियां लगी हैं. अरमान मलिक शोरूम के अंदर था और खाली कारतूस इकट्ठा कर रहा था. जानकारी के मुताबिक ये शूटर हिमांशु भाऊ के बताए जा रहे हैं.

फायरिंग मामले में क्राइम ब्रांच ने एक दूसरे शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी फायरिंग के वक्त शोरूम के बाहर खड़ा था. जानकारी के मुताबिक आरोपी दीपक रोहतक का रहने वाला है. दीपक जूनियर लेवल किक बॉक्सिंग का इंटरनेशनल प्लेयर रहा है.

दीपक ने किक बॉक्सिंग में लगातार 3 साल तक गोल्ड मेडल भी जीता है. इसके बाद उसे आर्मी में स्पोर्ट्स कोटा से नौकरी मिल गई थी लेकिन बाद में उसने अपनी नौकरी छोड़ दी थी. फिलहाल वो रोहतक में वूशु कोच के तौर पर किक बॉक्सिंग का कोचिंग सेंटर चला रहा था. पैसे के लिए वो इस वारदात में शामिल हुआ था.

इसके अलावा एक अन्य आरोपी का नाम अरमान है, जो हरियाणा का ही रहनेवाला है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुछ कारतूस और हथियार भी बरामद किए हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों ओर से करीब 6 राउंड फायरिंग हुई थी. नारायाण फायरिंग से पहले अरमान लगातार सिगनल एप के जरिए USA में मोजूद गैंगस्टर हिमाशु भाऊ से बात कर रहा

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।