620 new cases of covid 19 in delhi 2 more patients died

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 620 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 3.74 दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में अब तक संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 19,97,674 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,448 हो गई।बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में इस समय कोविड-19 के 3,206 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं। 2,256 मरीज घर में एकांतवास में हैं। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 702 मामले आए थे और चार मरीजों ने दम तोड़ दिया था, जबकि संक्रमण दर 4.49 प्रतिशत थी। बुधवार को कोविड-19 के 945 नए मामले सामने आए थे और छह मरीजों की मौत हो गई थी। संक्रमण दर 5.55 फीसद थी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।