दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज एक दरगाह की छत ढह गई। हादसा निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं टॉम्ब के पीछे हुआ है। पत्तेशाह की दरगाह का मकबरा वाला कमरा गिरा है, जिसके मलबे के नीचे करीब 10 लोगों के दबे होने की आशंका है। दमकल विभाग की टीमें और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। NDRF की टीम को भी बचाव के लिए बुलाया गया है। हादसे का कारण बारिश बताई जा रही है।बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हजरत निजामुद्दीन दरगाह के पास स्थित दरगाह शरीफ पत्तेशाह के एक कमरे की छत बारिश के चलते गिर गई। दरगाह हुमायूं के मकबरे के नजदीक है। हादसा दोपहर बाद करीब 3:50 बजे हुआ। स्थानीय लोगों और अधिकारियों के अनुसार, हादसा होने का कारण लगातार बारिश और दरगाह की छत का पुराना होना है। दरगाह की छत करीब 25-30 साल पुरानी थी, जो पानी का दबाव सह नहीं पाई।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।