
दिल्ली: दिल्ली में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 19 से 25 नवंबर 2025 तक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लाल किले पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटने की संभावना है, जिससे आसपास के इलाकों में भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम हो सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसको देखते हुए एडवाइजरी जारी की है और बंद रास्तों, डायवर्जन और पार्किंग विकल्पों की जानकारी साझा की है।दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान नेताजी सुभाष मार्ग और निषाद राज मार्ग पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली गेट/छत्ता रेल चौक से आने वाली बसें और व्यावसायिक वाहन शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक रिंग रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। इसके अलावा GPO चौक, शांति वन चौक, हनुमान मंदिर क्रॉसिंग और टी-पॉइंट सुभाष मार्ग से भी डायवर्जन लागू हो सकता है।लाल किला और चांदनी चौक आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। श्रद्धालु ओमेक्स मॉल, ASI पार्किंग, परेड ग्राउंड, चर्च मिशन रोड, दंगल मैदान और शांति वन के पास सर्विस रोड में पार्किंग कर सकते हैं।इस दौरान ट्रैफिक की परेशानी से बचने के लिए कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी गई है, जिनमें रिंग रोड (राजघाट-चंदगीराम अखाड़ा), नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और बुलेवार्ड रोड शामिल हैं