दिल्ली: दिल्ली-NCR में दिवाली के बाद से हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है। शुक्रवार सुबह 6 बजे तक राजधानी के 16 इलाकों का Air Quality Index रेड अलर्ट यानी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। आसमान में धुंध और जहरीले धुएं की मोटी परत छाई हुई है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं।दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर शिकागो विश्वविद्यालय की Air Quality Life Index रिपोर्ट 2025 के अनुसार दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है। यहां का PM 2.5 लेवल WHO के मानक से 20 गुना ज्यादा पाया गया है। हालात इतने खराब हैं कि कई लोगों ने बिना जरूरत घर से निकलना बंद कर दिया है जबकि बाकी लोग मास्क लगाकर बाहर निकल रहे हैं।दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी हवा की गुणवत्ता चिंताजनक है। नोएडा का ओवरऑल AQI 264 गाजियाबाद का AQI 273 गुरुग्राम का AQI 20 तीनों ही शहर ‘खराब’ श्रेणी में शामिल हैं दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए बड़ी तैयारी की है। करीब 2000 टीमें अलग-अलग इलाकों में तैनात हैं। साथ ही 376 एंटी-स्मॉग गन, 266 वाटर स्प्रिंकलर और 91 रोड स्वीपर मशीनें GPS सिस्टम के साथ एक्टिव हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।