नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए दिल्लीवासियों के पानी बिल का पुराना बकाया माफ कर दिया है। केजरीवाल ने मंगलवार को यहां इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पानी बिल से एरियर हटा दिया गया है। जिन लोगों के घर में फंक्शनल मीटर हैं उन सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा। एरियर फ्री करने के पीछे की केजरीवाल ने वजह बताते हुए कहा,“एरियर बेहद ज्यादा इकट्ठे हो गए हैं। कई लोगों को महीनों तक बिल नहीं मिलता है। बिना रीडिंग के बिल आने की समस्या भी सामने आई है। हमने बिलिंग का नया सिस्टम शुरू कर दिया है। टैब से मीटर रीडिंग ली जाती है। इसमें लोकेशन पर जाकर ही रीडिंग लेनी होती है। नई तकनीक से कई पुराने बिल सामने आने लगे हैं। इसलिए आज हम एरियर को मुक्त करने की घोषणा कर रहे हैं।” केजरीवाल ने बताया कि ये योजना 30 नवंबर तक लागू रहेगी। घर मे फंक्शनल मीटर लगवाने वालों को इसका फायदा मिलेगा। उन सभी का लेट फीस माफ कर दिया जाएगा। इसमें ए,बी कैटिगरी का 25 प्रतिशत बिल माफ होगा जबकि सी कैटिगिरी का 50 फीसदी बिल माफ होगा। वहीं ई,एफ,जी,एच कैटिगरी के लोगों के 100 फीसदी बिल 31 मार्च तक के माफ कर दिए जाएंगे। केजरीवाल के मुताबिक इससे दिल्ली सरकार को 600 करोड़ की आमदनी होगी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।