हरियाणा: दिवाली के बाद चौथे दिन शुक्रवार को देश में बहुत खराब श्रेणी 300 से 400 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) वाले शहरों की संख्या घटकर तीन हुई है। ये तीनों शहर हरियाणा के बहादुरगढ़, धारूहेड़ा और फतेहाबाद हैं और इनका एक्यूआई क्रमशः 318, 312 और 309 है। राजधानी दिल्ली का एक्यूआई 300 से नीचे 275 (खराब श्रेणी) हो गया है। हालांकि, राज्य के दूसरे शहरों के एक्यूआई में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई है।बीते दिन वीरवार को देशभर में सबसे प्रदूषित छह शहरों में तीन हरियाणा के थे। इनमें सबसे प्रदूषित बहादुरगढ़ (325) व धारूहेड़ा (322) था। वहीं, हरियाणा का तीसरा प्रदूषित शहर जींद (302) था जहां शुक्रवार को एक्यूआई 239 हो गया है। 2 शहर संतोषजनक व 5 मध्यम स्तर तक पहुंचे दीपावली के अगले दिन हरियाणा के दो शहरों का एक्यूआई 400 और 10 शहरों का 300 के पार था। शुक्रवार को दो शहर बल्लभगढ़ 92 व नारनौल 63 (संतोषजनक श्रेणी) और पांच शहर यमुनानगर 158, पलवल 120, पंचकूला 177, हिसार 170 व फरीदाबाद 198 का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है। वहीं, अंबाला 211, भिवानी 241, चरखीदादरी 268, गुरुग्राम 219, कैथल 297, करनाल 269, कुरुक्षेत्र 210, सिरसा 214 और सोनीपत 220 एक्यूआई के साथ खराब श्रेणी में हैं।चंडीगढ़ पीजीआई के प्रोफेसर रविंद्र खैवाल के मुताबिक लगातार एक्यूआई में सुधार की मुख्य वजह हवा का तेज बहाव और अभी मौसम में ठंडक की कमी है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।